Home » जान बचाने के लिए एक के बाद एक ट्रेन से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 12 की मौत
झारखंड देश

जान बचाने के लिए एक के बाद एक ट्रेन से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 12 की मौत

झारखंड/जामताड़ा । जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। उपायुक्त जामताड़ा ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से कुछ लोगों की मौत हो गई है। मौतों की सही संख्या की पुष्टि बाद में की जाएगी। राहत कार्य जारी है। मेडिकल टीमें और एंबुलेंस मौके पर पहुंची है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलने पर ट्रेन को अचानक रोक दिया गया। आग लगने की सूचना पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए लोग ट्रेन से कूदने लगे। इसी बीच ट्रैक पर आ रही तेज रफ्तार झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। इस हादसे में अब तक कुल 12 लोगों के कटने की सूचना मिल रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देर शाम  की बताई जा रही है।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान की जा रही है। अब तक दो मृतकों की पहचान कर ली गई है। एक का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है, जिसके आधार कार्ड रेलवे ट्रैक में पाया गया है मनीष कुमार के पिता तेज नारायण मंडल जो सासाराम भंगहा कटिहार बिहार का रहने वाला है जबकि दूसरा का नाम सिकंदर कुमार पिता का नाम आदिकाल यादव जो धपरी झाझा जमुई का रहने वाला है।

वहीं पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने जानकारी दी कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाई गई है। उन्होंने आगे बताया कि आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है। फिलहाल दो के मौत की पुष्टि हुई है। मृतक यात्री नहीं बल्कि ट्रैक पर चलने वाले लोग थे।