Home » बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, शिक्षक, हाॅस्टल वार्डन व स्टाॅफ नर्स सहित 34480 पदों के लिए बम्पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
रोजगार

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, शिक्षक, हाॅस्टल वार्डन व स्टाॅफ नर्स सहित 34480 पदों के लिए बम्पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति द्वारा प्रिंसिपल, उप प्रिंसिपल, छात्रावास अधीक्षक, स्टाॅफ नर्स, टीजीटी, पीजीटी, कला, म्यूजिक शिक्षक, अकाउंटेंट, वाहन चालक, चैकीदार सहित अन्य 34480 पदों पर भर्ती के लिए नाटिफिकेशन जारी किया गया है। जल्द ही आवेदन करने की तिथि अपडेट होगी।

0 इन पदों पर होनी है भर्ती
प्रिंसिपल पद के लिए 740, वाइस प्रिंसिपल 740, टीजीटी शिक्षक 8880, पीजीटी शिक्षक 8140,
कंप्यूटर शिक्षक 740, आर्ट टीचर 740, म्यूजिक टीचर 740, फिजिकल एजुकेशन टीचर 1480, लाइब्रेरियन 740, काउंसलर 740, स्टाफ नर्स 740, हॉस्टल वार्डेन 1480, अकाउंटेंट 740, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 740, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 1480, कैटरिंग असिस्टेंट 740, ड्राइवर 740, इलेक्ट्रिशियन कम प्लम्बर 740, लैब अटेंडेंट 740, माली 740, मेस हेल्पर 1480, कूक 740, चौकीदार 1480, स्वीपर 2220 पद के साथ ही कुल 34480 पदों पर भर्ती की जाएगी।

नोट: अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें-
https://emrs.tribal.gov.in/site/emrs_recruit_rule.pdf

Search

Archives