नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। डायरेक्ट्रेट जनरल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ ने कॉन्सटेबल के बंपर पद पर भर्ती निकाली है। सीमा सुरक्षा बल यानि कि बीएसएफ की तरफ से 1284 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। इन भर्तियों के लिए विज्ञापन 25 फरवरी के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है। विज्ञापन के मुताबिक विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिन के अंदर ही कैंडिडेट्स इन रिक्तियों के लिए अप्लाई कर दें।
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़कर ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म विभाग की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थी आवेदन निर्धारित तारीख तक भी कर दें। क्योंकि उसके बाद एप्लिकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। वैकेंसी डिटेल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) विभिन्न ट्रेडों के तहत कांस्टेबल के पद के लिए 1284 रिक्तियों को भरने के लिए योग्य और इच्छुक मेल और फीमेल कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। जिनमें से पुरुषों के लिए 1200 और महिला उम्मीदवारों के लिए 64 रिक्तियां हैं। आयु सीमा आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। आवेदन की लास्ट डेट आवेदन पत्र की स्वीकृति की आखिरी तारीख बीएसएफ की वेबसाइट पर विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 30 दिन होगी। इस भर्ती से संबंधित सभी अपडेट जानने के लिए ही किए कैंडिडेट्स बीएसएफ की वेबसाइट पर विजिट करते रहें। योग्यता मोची, दर्जी, धोबी, नाई और स्वीपर के ट्रेड के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता संबंधित ट्रेड में स्किल्ड होना चाहिए भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित संबंधित ट्रेड में ट्रेड टेस्ट के लिए क्वालिफाई होना चाहिए। रसोइया, जल वाहक और वेटर के ट्रेड के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता फूड प्रोडक्शन या किचन फ्रॉम नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन या मान्यता प्राप्त संस्थानों से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसक्यूएफ) लेवल- कोर्स सैलरी बीएसएफ भर्ती 2023 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 21700 से रु. 69100 रुपये तक प्रतिमाह दिए जाएंगे। —Home » बीएसएफ में 1284 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन
बीएसएफ में 1284 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन
February 27, 2023
You may also like
जगदलपुर । राज्य के युवक-युवतियों को अब मोबाईल ऐप के माध्यम से रोजगार पंजीयन एवं नवीनीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। संचालनालय रोजगार एवं...
कोरबा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में 19 सितंबर को प्रातः 11 बजे प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप के...
Search
Archives
- November 2024 (878)
- October 2024 (819)
- September 2024 (911)
- August 2024 (923)
- July 2024 (1004)
- June 2024 (811)
- May 2024 (911)
- April 2024 (1045)
- March 2024 (876)
- February 2024 (1032)
- January 2024 (1463)
- December 2023 (1246)
- November 2023 (1241)
- October 2023 (1576)
- September 2023 (1215)
- August 2023 (868)
- July 2023 (987)
- June 2023 (863)
- May 2023 (931)
- April 2023 (985)
- March 2023 (1093)
- February 2023 (998)
- January 2023 (255)