Girls fashion tips – स्टाइलिश दिखने के लिए क्या पहनें और क्या नहीं? ज्यादातर लड़कियां अक्सर इसी सवाल को फेस करती हुई नजर आती हैं। यह बात सच है कि फैशन कभी एक जैसा नही रहता ये समय और माहौल के हिसाब से बदलता भी रहता है, लेकिन हमेशा उसे एक जैसा फॉलो नही किया जा सकता ऐसे में इस बीच कुछ आउटफिट्स (Girls outfits) ऐसे होते हैं जो हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इन्हें पहनकर आप कभी भी आउटडेटेड नही लगेंगे। तो चलिए आज कुछ ऐसे ही कपड़ो के बारे में जानते हैं जिसमें आप कभी भी फैशनेबल दिख सकती हैं।
Girls fashion tips
कुर्ती विथ जींस 
कुर्ती और जींस का कॉम्बिनेशन कुछ ऐसा है कि इसे कहीं भी पहना जा सकता है। साथ ही साथ ये पहनने में जितना आरामदायक होता है उतना ही क्लासी और स्टाइलिश दिखता भी है। हालांकि फैशन के साथ ही इसके साथ ज्वैलरी अलग-अलग तरह की ट्राई कर सकते हैं। ये हमेशा ही स्टाइल में रहता है।
Over size टी शर्ट
समय कोई भी रहा हो टी शर्ट एक ऐसी चीज है जो हमेशा ही फैशन में ट्रेंड करता है और इस पर अगर ये साइज में थोड़ी बड़ी हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है।
ये काफी आरामदायक होने के साथ ही सुंदर भी दिखती है। इसे लॉन्ग लेदर बूट्स, जींस, स्कर्ट्स किसी के साथ भी पहना जा सकता है, लुक पूरा करने के लिए मोटी चैन और केप की मदद ले सकते हैं। देखने में ये लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा।

Girls fashion tips
प्रिंटेड शर्ट
अगर बात शर्ट की हो तो इनफॉर्मल वेयर (Informal wear) में प्रिंटेड शर्ट का नंबर सबसे पहले आता है। समय कोई भी हो यह हमेशा फैशन में रहते हैं। इसे किसी भी चीज के साथ पहना जा सकता है ये स्टाइल स्टेटमेंट की तरह काम करती है। कलरफुल प्रिंट्स के साथ ये और भी ज्यादा सुंदर लगती हैं जिसे किसी भी सीजन में और कहीं घूमने जाने के लिए पहना जाता है इसके अलावा इसे कहीं भी पहना जा सकता है। ये कभी आउटडेटेड नही होती और हमेशा हल्का और अच्छा भी महसूस करवाती है।