Home » मारुति ने पेश किया स्विफ्ट का नया अवतार, जबरदस्त माइलेज के साथ मिलेगा दमदार लुक
नॉलेज एंड ट्रेंड

मारुति ने पेश किया स्विफ्ट का नया अवतार, जबरदस्त माइलेज के साथ मिलेगा दमदार लुक

नई दिल्ली। न्यू मारूति सुजूकी स्विफ्ट 2024 लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली मारूति सुजूकी स्विफ्ट एक बार फिर नए अवतार और नए फीचर्स के साथ बाजार में आ चुकी है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसे फिलहाल जापान और कुछ यूरोपीय देशों में लॉन्च किया है और जल्द ही भारतीय बाजार में भी पेश करने वाली है।

बताया जा रहा है कि न्यू मारूति सुजूकी स्विफ्ट में कंपनी ने कई अहम बदलाव किए हैं। नए जमाने की स्विफ्ट में कंपनी ने आकर्षक डिजाइन ही नहीं बल्कि शानदार इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स भी शामिल किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नई स्विफ्ट के लिए मल्टी-पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन के साथ एक नया तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन विकसित किया गया है, जो पहले की तुलना में बेहतर टॉर्क, ईंधन दक्षता और कम सीओ 2 उत्सर्जन प्रदान करता है। अधिकतम पावर आउटपुट 82 पीएचपी है और 4,500 आरपीएम पर 112एनएम का टॉर्क है। सुजुकी का कहना है कि 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का समय मैनुअल मॉडल के लिए 5 प्रतिशत बढ़कर 12.5 सेकंड और वैकल्पिक सीवीटी के लिए 11.9 सेकंड हो गया है।

नई स्विफ्ट में दिया गया 12-वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम एक कॉम्पैक्ट और हल्की यूनिट है। इसकी आईएसजी यूनिट 2.3 केडब्ल्यू की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। ये पूरा माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम कार के कुल वजन को सिर्फ 7 किलो बढ़ाता है। नई स्विफ्ट में सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, जो कि 10 एएच क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। ये बैटरी पावर रिकवरी की क्षमता को बेहतर बनाती है।

Search

Archives