नई दिल्ली। ट्राई अब ऐसे नंबर के खिलाफ सख्त कदम उठा सकते हैं जो टेलीमार्केटिंग के लिए रजिस्टर्ड नहीं हैं। ट्राई यानी टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) आपका मोबाइल नंबर क्लोज कर सकती है। असल में ट्राई ने एक नियम बनाया है जिसके तहत 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर क्लोज किया जा सकता है। ट्राई के नियम के अनुसार प्रमोशनल के लिए अलग से नंबर रिलीज किए जाते हैं। अगर आप पर्सनल नंबर से प्रमोशनल कॉल करते हैं तो आपका नंबर बंद हो सकता है।
कई बार लोगों द्वारा प्रमोशनल कॉल को रिसीव नहीं किया जाता है, तो वह नार्मल नंबर से कॉल करने लगते हैं। इस संदर्भ में ट्राई ने इसमें रोक लगाने के लिए टेलीकॉम सर्विस प्रवाइडर्स से भी बात की है। नियम के मुताबिक अगर कोई यूजर नार्मल नंबर से प्रमोशनल कॉल करते हुए पाया गया तो उसका नंबर 5 दिन के अंदर बंद हो सकता है।
बता दें कि नार्मल काल और प्रमोशनल काल के लिए ट्राई की ओर से अलग-अलग नंबर जारी किए जाते हैं। प्रमोशनल कॉलिंग वाले नंबर में डिजिट की संख्या ज्यादा होती है और इसी से एक यूजर्स यह पहचानता है कि उसके पास जो कॉल आ रहे हैं वह प्रमोशनल कॉल है। इसके बाद रिसीवर पर यह निर्भर करता है कि वह उस कॉल को रिसीव करता है या नहीं।
