कोरबा/बालको। बालको पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण व नगदी 81 हजार 279 रूपए जप्त किया है। बालको सिक्योरिटी गार्ड की मदद से मंदिर में हुई चोरी का पता चला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनीष विश्वास थाना में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह बालको प्लांट में सुरक्षा विभाग में लीड एडमिन के पद पर पदस्थ है। 4 जनवरी को रात्रि में बालको क्षेत्र में पेट्रोलिंग ड्यूटी लगी थी। असिस्टेंट मैनेजर बालको आवेश बुन्देला, पेट्रोलिंग सुपरवाईजर ओमप्रकाश केवर्त, सुरक्षाकर्मी सुनील सिंह भी थे।
सभी 04-05 जनवरी 2025 के दरम्यानी रात पेट्रोलिंग पर जीएम बंगला की तरफ करीबन 2:20 बजे के आसपास पहुंचे थे, उसी समय एक मोटर सायकल में एक व्यक्ति घूमते दिखा। जिसके मोटर सायकल टंकी में एक सफेद प्लास्टिक बोरी में कुछ सामान रखा हुआ दिखा तथा पिट्ठू बैग लादे हुए दिखा। युवक को रोककर पूछताछ करने पर वह हड़बड़ा गया।
पूछताछ पर बताया कि वह काली मंदिर बालको में 5 जनवरी के रात्रि लगभग 1:30 बजे काली मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के दान पेटी का रकम एवं सिक्का व काली माता की मूर्ति को पहनाए हुए सोने-चांदी के आभूषण को चोरी कर मोटर सायकल से भाग रहा था। युवक के बताने पर उसे लेकर काली मंदिर बालको में जाकर देखे तो उस व्यक्ति की कही हुई बातें सही निकली।
मंदिर के पीछे का हिस्सा जिसमें जाली लगा हुआ था वह कटा हुआ था। मंदिर व दान पेटी का ताला टूटा हुआ मिला। दान पेटी का रकम गायब था वहीं माता के आभूषण भी नहीं थे। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
मामले में बालको पुलिस ने आरोपी संजीत कुमार गुप्ता 32 वर्ष, निवासी नेहरूनगर झंडा चौक के पास थाना बालकोनगर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चोरी में इस्तेमाल मोटर सायकल तथा पीठू बैग एवं एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी जिनमें चोरी का सामान, रकम, सोने-चांदी के आभूषण तथा खिड़की का जाली काटने व ताला तोड़ने का कटर, हथोड़ी, छेनी सामान था जप्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।