Home » मोटरसाइकिल में लगी आग, फ्यूल टैंक ब्लास्ट होने से लोगों की नींद उड़ी
कोरबा

मोटरसाइकिल में लगी आग, फ्यूल टैंक ब्लास्ट होने से लोगों की नींद उड़ी

कोरबा। गेवरा कालोनी में बीती रात करीब 2.30 बजे अचानक मोटरसाइकिल में आग लग गई। आग से मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। इसी दौरान फ्यूल टैंक में ब्लास्ट भी हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल कर्मी फोरमैन अंजनी गोपाल की मोटरसाइकिल होंडा साइन में रात करीब 2.30 बजे अचानक आग लग गई। मोटरसाइकिल उनके आवास के नीचे खड़ी थी। फ्यूल टैंक ब्लास्ट होने से जोरदार धमाका हुआ। इससे आवास में रह रहे लोगों की नींद खुल गई। कुछ समय के लिए अफरा-तफरी जैसा माहौल रहा। आग की ऊंची लपटों और धुएं ने आसपास के घरों को प्रभावित किया।

वाहन मालिक अंजनी गोपाल ने घटना को लेकर चिंता जाहिर की है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। किसी असमाजिक तत्व द्वारा घटना को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की है। वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी हो। घटना के बाद से लोगों में भय व्याप्त है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से कालोनी में नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही कार्रवाई की मांग की है।

Search

Archives