कोरबा। दीपका थाना चौक में एक ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना दीपका थाना चौक की है। मृतक की पहचान बहादुर सिंह के रूप में हुई है जो कि गोपालपुर चैतमा का निवासी था। दीपका थाना चौक में ट्रेलर ने बाइक सवार बहादुर को अपनी चपेट में ले लिया, इतना ही नहीं हादसे के बाद 20 मीटर तक घसीटते लेकर चला गया। बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लिया।