कोरबा। डिंगापुर में सोमवार की रात एक मकान में दुनिया का सबसे ज्यादा जहरीला कॉमन करैत सांप पाया गया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत स्नेक केचर को इसकी सूचना दी आरसीआरएस सदस्य उमेश यादव ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित ढंग से पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि यह सांप दिन में छुपा रहता है और रात में शिकार के लिए निकलता है। गर्माहट पाने के लिए यह बिस्तर में भी घुस जाता है इनके दांत इतने छोटे मच्छर के जैसे होते है कि काटने के बाद पता नहीं चलता , जिससे खतरा बढ़ जाता है इसमें न्यूरोटोसिक जहर पाया जाता हैं । इसके काटने के 45—50 मिनट के अंदर जहर शरीर में फैल जाता हैं, इसके लक्षण उल्टी, सरदर्द, चक्कर, आंखों में अंधेरापन छा जाना है।
कॉमन करैत की पहचान इसके काले शरीर और सफेद धारियों पट्टी से की जा सकती है। यह सांप अत्यंत फुर्तीला होता है और इसका विष बेहद घातक होता है। इससे बचने के लिए घर और आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखें, बिस्तर को नियमित रूप से साफ करें और बदलें, ताकि सांपों को छिपने की जगह न मिले।
हेल्पलाइन नंबर, संपर्क करें :-
अविनाश यादव
9827917848
उमेश यादव
9399147561
अतुल सोनी
70005 44421
गौरव यादव
95758 09941