कोरबा। चुनाव में आचार संहिता लागू होने के बाद बड़ी मात्रा में रकम के साथ सोने चांदी के आभूषण बरामद होने का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस ने सघन तलाशी अभियान के दौरान एल्युमिनियम का बर्तन भी बरामद किया है। 2 गंज व 16 नग कड़ाही पुलिस ने जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला द्वारा क्षेत्र में अवैध कार्यवाही के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। इसी के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक राबिन्सन गुड़िया के मार्गदर्शन में सोमवार की सुबह अभियान के दौरान मनगांव में 02 व्यक्तियों को गंज व कड़ाही के साथ पकड़ा है। पुलिस के द्वारा मौके पर चेक करने पर 02 नग बड़ा गंजएवं 16 नग एल्युमिनियम कड़ाही जप्त किया है। बर्तन के संबंध में बिल प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त गंज व कड़ाही चोरी होने के संदेह पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्रवाई की गई। राम कुमार बेलदार पिता बहरा बेलदार उम्र 42 वर्ष, राहुल बेलदार पिता सत्तु बेलदार उम्र 20 वर्ष दोनो साकिन तिवारीपारा डोंगरी थाना दीपका के कब्जे से बर्तन जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बर्तन की कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है। इश्तगासा क्रमांक 09/2023 धारा 102 जा.फौ. कायम कर विवेचना में लिया गया । उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, सउनि. रफीक खान, आर 604 त्रिलोचन सागर, 608 विष्णु पाटले की विशेष भूमिका रही।