Home » जांजगीर-चांपा से घूमने आए 3 लोग देवपहरी वाटरफाॅल में फंसे, एक के बह जाने की खबर
कोरबा

जांजगीर-चांपा से घूमने आए 3 लोग देवपहरी वाटरफाॅल में फंसे, एक के बह जाने की खबर

कोरबा। जांजगीर-चांपा जिले से घूमने आए 3 लोगों के देवपहरी वाटरफाॅल में फंस जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आयुष जैन पिता अजय जैन 25 वर्ष, लक्ष्मीकांत शर्मा पिता रामा अवतार शर्मा 45 वर्ष, सत्यजीत राहा पिता स्व. एबी राहा 55 वर्ष सभी अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा निवासी देवपहरी वाटरफाॅल घूमने आए थे। वाटरफाॅल के काफी अंदर चले जाने से वे फंस गए हैं। इनमें से सत्यजीत राहा के पानी के तेज बहाव में बह जाने की खबर सामने आ रही है। फिलहाल घटना की सूचना लेमरू थाना पुलिस को दी गई है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है साथ ही नगर सेना एसडीआरएफ को घटना की जानकारी दी गई है।

Search

Archives