Home » क्रिकेट मैच के दौरान लगा रहे थे रूपए-पैसों का दांव, 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 मोबाइल जप्त
कोरबा

क्रिकेट मैच के दौरान लगा रहे थे रूपए-पैसों का दांव, 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 मोबाइल जप्त

कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 सट्टेबाजों को पकड़ा है।

शनिवार को टीपी नगर में पंचम चॉल के पास कुछ लोग एकत्र होकर क्रिकेट वर्ल्ड कप  के पाकिस्तान विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच में रुपये पैसों का दांव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खेले जाने की सूचना पुलिस  को मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और क्रिकेट मैच देखते हुए सट्टा लगाते 5 आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 10 नग कीमती मोबाईल फोन जप्त कर धारा 07 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। सभी आरोपियों अमान अली 26 साल निवासी रानी रोड मस्जिद के सामने पुरानी बस्ती, वैभव अग्रवाल 32 साल निवासी सीतामणी, अमन रजा  23 साल निवासी पुरानी बस्ती मदीना मस्जिद के पीछे, आयुष अग्रवाल 24 साल निवासी झुनझुन बिल्डींग दर्री कोरबा व नितिन केशवानी निवासी 21 /499 एम.एम. कॉलेज के सामने रायपुर थाना सिविल लाईन जिला रायपुर  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।