Home » 5 फिट की लकड़ी पर फहरा दिया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर पंचायत की लापरवाही
कोरबा

5 फिट की लकड़ी पर फहरा दिया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर पंचायत की लापरवाही

कोरबा। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को पूरे सम्मान के साथ देश भर में मनाया जाता है। राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा को पूरे सम्मान के साथ लगाया जाता है। अतिथि के हाथों ध्वजारोहण के उपरांत ध्वज को सलामी दी जाती है। राष्ट्रीय गीत से देश के प्रति श्रद्धा को प्रकट किया जाता है। ठीक इसके विपरीत एक पंचायत ने 5 फिट की लकड़ी पर ही तिरंगा फहराकर लापरवाही का परिचय दिया है।
मामला जिले के कटघोरा विधानसभा व पाली विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भलपहरी हरदी बाजार क्षेत्र में सामने आया है। ग्राम पंचायत भलपहरी के प्रांगण में तिरंगा ध्वज को एक 5 फिट के डंडे में फंसाकर जमीन में गड़ा दिया गया। तत्पश्चात ध्वजारोहण की औपचारिकता को निभाया गया। पंचायत के प्रांगण में झंडा दिखाई दे रहा है। अतिथि झंडे को आसानी से हाथ लगा सकता है। पंचायत में गणतंत्र दिवस की चारों ओर चर्चा हो रही है। पंचायत परिसर में चबूतरा तक निर्माण भी नहीं कराया गया है और ना ही ऊंचाई पर ध्वज फहराने के लिए लोहे का पाइप आदि की व्यवस्था की गई है। झंडारोहण के बाद नियम है कि इसे सूर्यास्त से पूर्व उतारा जाना चाहिए, लेकिन पंचायत में तिरंगा को शाम ढलने से पहले नहीं उतारा गया। ध्वज के आसपास जानवर और बच्चे खेलते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया है।

Search

Archives