कोरबा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत संभाग एवं जिला स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 525 पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित है।
उक्त पदों की सीधी भर्ती के लिये छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से ऑनलाईन आवेदन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा रायपुर अटल नगर के वेबसाईट पर आमंत्रित किए जाएंगे। परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाईट पर उपलब्ध होगी। जिसमे स्टॉफ नर्स के 225 पद, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष के 100 पद, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के 100, वार्ड बॉय व आया के 50-50 पद शामिल है। पदों से संबंधित नियम एवं शर्तें विस्तृत विज्ञापन में व्यापम के वेबसाईट पर अवलोकन हेतु प्रदर्शित होगी ।