Home » जंगल में जुआ खेल रहे 6 जुआरी गिरफ्तार, इतने हजार नगदी के साथ मोबाइल व मोटरसाइकिल जप्त
कोरबा

जंगल में जुआ खेल रहे 6 जुआरी गिरफ्तार, इतने हजार नगदी के साथ मोबाइल व मोटरसाइकिल जप्त

कोरबा/करतला। थाना करतला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 34 हजार 340 रूपए व 5 नग मोबाइल फोन और 4 नग मोटर साइकिल को जप्त किया है।

दरअसल पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम चांपा-करतला के जंगल में कुछ जुआरियों द्वारा जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर थाना करतला की एक संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताए अनुसार घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। कुल 6 जुआरियों को पकड़ा गया। पकड़े गए जुआरियों में भागीरथी साहू 30 वर्ष निवासी हाटी थाना छाल रायगढ़, बिहारी लाल राठिया निवासी ग्राम चचिया थाना करतला, विजय कुमार निवासी ग्राम चचिया थाना करतला, भूषण राठिया निवासी ग्राम चचिया, चंद्रिका प्रसाद दुबे निवासी ग्राम चचिया, तीजराम राठिया निवासी ग्राम चचिया का नाम शामिल है।

पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 34340 रूपए, 5 नग मोबाइल फोन एवं 4 नग मोटर सायकल को जप्त किया गया है। जुआरियों के खिलाफ धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही की गई है।

Search

Archives