Home » लूट व चोरी के मामले में 3 नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

लूट व चोरी के मामले में 3 नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा/उरगा। सड़क निर्माण में लगी कंपनियों के डम्प लोहे के प्लेट, राड, चेनल एंगल लूट व चोरी के मामले में पुलिस ने 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 आरोपी नाबालिग हैं।

दरअसल पुलिस को थाना उरगा क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों के द्वारा सड़क निर्माण में लगी कम्पनियों के डम्प लोहे के प्लेट, रॉड, चेनल, एंगल की चोरी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। 11 मार्च के मध्य रात्रि भी 10-12 अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों के द्वारा काम में लगे मजदूरों को नींद से उठाकर डरा-धमकाकर एवं मारपीट कर 6 नग लोहे का प्लेट कीमती 45000 हजार रूपए को लूटकर योद्धा पीकप गाड़ी एवं स्कार्पियो गाड़ी में भरकर ले गए।

उक्त घटना के संबंध में प्रार्थी भूरे सिंह निवासी दीनदयायल कालोनी मंगला बिलासपुर ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। मामले में संलिप्त तीन आरोपी तथा 3 विधि के साथ संघर्षरत् बालकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। इनकी निशानदेही पर लूट हुए 6 नग सैन्ट्रींग प्लेट कीमती 45000 हजार रूपए को जर्वे के कबाड़ी खिलेश्वर देवांगन से जप्त किया गया एवं उसे भी घटना में धारा 411 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया है।

घटना में प्रयुक्त वाहन योद्धा पीकप सीजी 12 बीएल 3194 व स्कापियो वाहन सीजी 12 एवी 2614 को जप्त किया गया है। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर धारा 395, 411 के तहत कार्यवाही की गई है। सभी आरोपियों हेमंत कुमार चौहान 21 वर्ष निवासी भांठीकुड़ा हनुमान चौक थाना हरदीबजार, धीरज कुमार चौहान 19 वर्ष निवासी भांठीकुड़ा हनुमान चौक थाना हरदीबजार, विनय बंजारे उर्फ छोटू उर्फ भूरन 18 वर्ष निवासी डिपरापारा वार्ड नम्बर 30 मानिकपुर कोरबा, खिलेश्वर देवांगन उर्फ ननकु 27 वर्ष निवासी ग्राम जर्वे हाल मुकाम ग्राम उमरेली थाना उरगा व विधि से संघर्षरत् 3 बालक को गिरफ्तार किया गया है।

Search

Archives