Home » आधार कार्ड नहीं होने से 80 वर्षीय वृद्धा को नहीं मिल पा रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
कोरबा

आधार कार्ड नहीं होने से 80 वर्षीय वृद्धा को नहीं मिल पा रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

कोरबा। आधार कार्ड के अभाव में 80 वर्षीय वृद्धा को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उम्र के इस पड़ाव में सरकारी योजना से दूर इस महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि जिला के विकास खण्ड करतला के ग्राम करतला निवासी स्व. तेलसिंग की पत्नी मनमेत बाई उम्र 80 वर्ष जिसका इस दुनिया में कोई नहीं है। किसी तरह से अपना जीवन-यापन कर रही है। शासकीय योजनाओं का लाभ भी इसे नहीं मिल पा रहा है।

इसका कारण आधार कार्ड का नहीं होना बताया जा रहा है। उम्र दराज होने के कारण इनके हाथ की लकीर, आंख की पुतली को आधार मशीन स्कैन नहीं कर पा रही है जिसके कारण वृद्ध महिला का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। आधार कार्ड नहीं होने के कारण पिछले 5 साल से सोसाइटी से राशन नहीं मिल पा रहा है। साथ ही शासन के विभिन्न योजनाओं के लाभ से वृद्धा वंचित है। आवश्यकता इस बात की है कि शासन-प्रशासन ऐसे वृद्ध और असहाय जनों के लिए कोई रास्ता निकाले । सामाजसेवी संगठनों को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।