KORBA. 2013 बैच के IAS ऑफिसर अजीत बसंत कोरबा जिले के नए कलेक्टर होगें। राज्य शासन के आदेश पर 3 जनवरी 2024 को प्रदेश भर में कुल 89 IAS ऑफिसर का तबादला किया गया है। वहीं KORBA के विश्वदीप जिला पंचायत सीईओ को रायपुर ग्रामीण जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद से प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों को लेकर चर्चा हर तरफ गर्म थी। 3 जनवरी 2023 को देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने कई जिलों के कलेक्टर से लेकर सचिव स्तर के अधिकारियों की पदस्थापना और कार्य में बदलाव किया गया है। इस तबादला से कोरबा, रायपुर सहित कई जिलों के कलेक्टर प्रभावित हुए हैं। कोरबा के कलेक्टर सौरभ कुमार सहित जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप का भी तबादला हुआ है। नारायणपुर जिला के कलेक्टर अजीत वसंत कोरबा जिला पदस्थ किए गए हैं।