Home » जंगल से वापस लौट रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, ऐसे बची जान
कोरबा

जंगल से वापस लौट रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, ऐसे बची जान

कोरबा। कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्रांतर्गत जंगल गए एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। जख्मी ग्रामीण को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि सेमरा गांव में रहने वाला ग्रामीण बानस राम पंडो किसी काम से जंगल गया हुआ था। वापस लौटते समय इनका सामना भालू से हो गया। जान बचाने के लिए बानस राम भागता कि इससे पहले ही भालू ने उस पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हो-हल्ला करते हुए भालू को भगाया। इसके बाद जख्मी को 108 संजीवनी एक्सप्रेस के मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पसान स्वास्थ्य केंद्र में जख्मी ग्रामीण को भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

Search

Archives