Home » 18 हाथियों के दल ने धरमजयगढ़ सीमा में किया प्रवेश, 19 हाथी अभी भी जिल्गा में मौजूद
कोरबा

18 हाथियों के दल ने धरमजयगढ़ सीमा में किया प्रवेश, 19 हाथी अभी भी जिल्गा में मौजूद

कोरबा। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में हाथियों का दल मंडरा रहा है। 37 हाथियों के दल में से 18 हाथियों ने धरमजयगढ़ की सीमा में प्रवेश किया है, वही 19 हाथी अभी भी कुदमुरा रेंज के जिल्गा में मौजूद हैं। दल ने कम्पार्टमेंट पी 1124 में डेरा जमाया है।

मिली जानकारी के अनुसार हाथियों ने कुदमुरा परिक्षेत्र के बासीन जंगल से आगे बढ़कर जिल्गा-बरपाली होते हुए मांड नदी को पार कर खडग़ंाव, सिथरा होते हुए धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र की सीमा में प्रवेश किया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी 37 हाथी धरमजयगढ़ क्षेत्र के जंगल पहुंच गए थे, लेकिन 19 हाथियों का दल बाद में झुंड से अलग होकर सुबह होने से पहले जिल्गा लौट आया है। 19 हाथियों के वापस लौटने की खबर मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। वन अमला हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है। हाथियों ने फिलहाल कोई उत्पात नहीं मचाया है और ना ही नुकसान किया है।