Home » जमीन का बड़ा हिस्सा अचानक 5 फीट नीचे धंसा, दरारें भी आ गई, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
कोरबा

जमीन का बड़ा हिस्सा अचानक 5 फीट नीचे धंसा, दरारें भी आ गई, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

कोरबा। कोरबा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पसान में जमीन धंसने का मामला सामने आया है। करीब एक एकड़ जमीन अचानक 5 फीट नीचे धंस गई। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गांव के लोग दहशत में हैं। यहां कोल माइंस के कारण जमीन के धंसने की बात कही जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार विजय वेस्ट कोयला खदान से करीब एक किमी दूर बीजाडांड गांव के आश्रित ग्राम गोदहिया पंडो बस्ती में गुरुवार की रात करीब एक एकड़ जमीन अचानक पांच फीट नीचे धंस गई। घटना के बाद बस्ती में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। जमीन के धंसने की बात सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए।

बताया जा रहा है कि जमीन के धंसने के साथ ही जमीन में दरारें भी पड़ गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय घटना होने से किसी को नुकसान नहीं हुआ। अगर यह घटना दिन में होती तो निश्चित ही जंगल में चरने गए मवेशियों को काफी नुकसान पहुंच सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि कोल खदान की वजह से जमीन धंसने की घटना को लेकर खान प्रबंधन को कई बार चेतावनी भी दी गई थी। बावजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।