Home » पानी के तेज बहाव में बह गया गुंजन नाला पर बना अस्थाई सड़क का बड़ा हिस्सा, इतने गांवों का संपर्क टूटा
कोरबा

पानी के तेज बहाव में बह गया गुंजन नाला पर बना अस्थाई सड़क का बड़ा हिस्सा, इतने गांवों का संपर्क टूटा

कोरबा। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दिनभर बारिश होने से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पाली विकासखंड के पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाला पर निर्मित अस्थाई सड़क का बड़ा हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का एक हिस्सा बह जाने से करीब डेढ़ दर्जन गांवों का संपर्क टूटा गया है।