Home » जहरीले सर्प कोबरा पर नजर रखने जीपीएस लगाने की बनाई जा रही योजना
कोरबा

जहरीले सर्प कोबरा पर नजर रखने जीपीएस लगाने की बनाई जा रही योजना

कोरबा। जहरीले सांप किंग कोबरा के संरक्षण के लिए जिले में बाहर से एक टीम पहुंची है, जो इन सांपों पर जीपीएस  लगाकर इस पर नजर रखेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा वनमंडल के द्वारा जिले के कुछ गांव को चिन्हांकित किया गया है, इन गांवों में दुनिया का सबसे जहरीला किंग कोबरा का डेरा रहता है ।  इन सांपो पर जीपीएस लगाने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए बाहर से टीम कोरबा पहुंची है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में किंग कोबरा की मौजूदगी के कई मामले सामने आए हैं। ताजा मामला जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर गांव सोलवा पंचायत के छुईढोढा का है। यहां करीब 11 फीट लंबा कोबरा सांप देखा गया।