कोरबा। स्कूल परिसर में एक सांप घुसने से हड़कंप मच गया। सांप बच्चों के करीब पहुंच गया था। इसी बीच बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका ने तुरंत सांप को पकड़कर बाहर फेंकने का प्रयास किया। सांप ने शिक्षिका को डस लिया।
मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में विगत गुरूवार की सुबह लगभग 8 बजे क्लास यू केजी सेक्शन सी में छोटे बच्चों के बीच एक सांप दिखाई पड़ा। शिक्षिका हरकिरण कौर ने तत्काल किसी अनहोनी की आशंका पर सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया और क्लास से बाहर फेंक दिया। इस दौरान सांप ने शिक्षिका के हाथ को काट लिया। स्कूल प्रबंधन ने आनन फानन में शिक्षिका को शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया। चिकित्सकों ने बताया कि शिक्षिका खतरे से बाहर है। घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं शिक्षिका के हौसले की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। आम तौर पर सांप को देखते हुए होश उड़ जाते हैं। शिक्षिका की सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गई है।