Home » तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी ठोकर, घटना स्थल पर ही युवक की मौत
कोरबा छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी ठोकर, घटना स्थल पर ही युवक की मौत

उरगा। उरगा थाना क्षेत्र स्थित अंजोरीपाली में ग्रामीण बैंक के समीप तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक क्रमांक सीजी 12 बीएच 2205 को ठोकर मार दी। ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान गिधौरी चारपारा निवासी संजय कंवर के रूप में हुई है। घटना की सूचना उरगा थाना में दे दी गई है।

उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया है। घटना के बाद फरार वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Search

Archives