Home » पिकनिक मनाकर लौट रहा था युवक, सड़क हादसे में हुई मौत
कोरबा

पिकनिक मनाकर लौट रहा था युवक, सड़क हादसे में हुई मौत

कोरबा। बालको नगर पुलिस थाना क्षेत्र के दोन्द्रों नाला के पास हुए हादसे में 27 वर्षीय प्रताप कुमार की मौत हो गई। वह जांजगीर-चांपा जिले के खूंटी गांव का रहने वाला था और भारत अल्युमिनियम कंपनी के अंतर्गत काम कर रही सिमेंस कंपनी में कर्मचारी था।

जानकारी के अनुसार रविवार को कंपनी के कर्मचारी पिकनिक मनाने के लिए बेला जलाशय गए हुए थे। वहां से वापसी के दौरान नल के पास प्रताप की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया। इस बीच सहकर्मियों ने उसे उठाया। लेकिन अगली सुबह उसका शव इसी क्षेत्र में पाया गया। सूचना मिलने पर बालको नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

Search

Archives