कोरबा । कोरबा-कटघोरा-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मुनगाडीह के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 28 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक अपने निज कार्य हेतु जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाइस देकर राजमार्ग के जाम को हटाया, तब जाकर गाड़ियों का आवागमन शुरू हो सका।