कोरबा। पुराने कुएं की सफाई के लिए उतरे चाचा-भतीजा में एक की मौत हो गई है, वहीं दूसरे को बचा लिया गया है। मामला रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुंदेली का है। बताया जा रहा है कि कुंए में जहरीली गैस के रिसाव से एक युवक की मौत हो गई है।
बुंदेली देहांपारा निवासी साहेब लाल मंझवार और जगत राम मंझवार निवास करते हैं। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा होते हैं। साहेब लाल ने बताया कि कुएं में कई प्रकार के जीव जंतु मरे हुए थे और गंदगी काफी अधिक थी जिसे देखते हुए वह सुबह 10 बजे सफाई करने कुएं में अकेले उतरा था। कुछ देर बाद वह बेहोश होकर नीचे पड़ा हुआ था।
जगत राम मंझवार कब और कैसे नीचे उतरा इस बात की जानकारी उसे भी नहीं है, किसी तरह साहेब लाल को कुएं से बाहर निकाला गया और ऊपर पहुंचकर जब होश में आया तो उसे घटनाक्रम की जानकारी हुई।
मृतक के परिजनों की मानें तो घर के पीछे बाड़ी में काफी पुराना कुआं है जिसकी सफाई करने पहले चाचा साहेब लाल उतरा हुआ था उसे बेहोशी हालत में देखते हुए भतीजा जगत राम नीचे उतरा और यह हादसा हो गया। मौत किन परिस्थितियों में हुई है यह उनके भी समझ से परे है।
रजगामार चौकी प्रभारी महासिंह ध्रुव ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जगत राम की मौत हो गई वहीं साहेब को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। कुएं में गैस रिसाव होने के चलते मौत होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव का पंचनामा कार्रवाई कर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया और आगे की जांच करवाई की जारी है।