कोरबा। कुसमुंडा खदान में शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया। हादसे में ठेका कर्मी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा खदान अंदर समानता कंपनी में कन्वेयर बेल्ट में काम करने वाले ठेका मजदूर मेंटेनेंस हेल्पर का काम करता था। काम के दौरान कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई ।
कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से कोयला साइलो तक पहुंचाया जाता है, साइलो से कोयला मालगाड़ी के डिब्बों में भरा जाता है। समानता कंपनी द्वारा साइलो बैंकर और उसका पूरा सेटअप तैयार किया गया है। समानता कंपनी द्वारा कन्वेयर बेल्ट सेक्शन में ठेका मजदूरों के माध्यम से देख-रेख का कार्य लिया जाता है। कन्वेयर बेल्ट में कोयला भेजने के दौरान कोई बड़ा पत्थर या सामान आने की स्थिति में ठेका मजदूरों द्वारा उसे हटाया जाता है। इसके अलावा कन्वेयर बेल्ट के किनारे गिरे कोयले को भी बेलचे के द्वारा कन्वेयर बेल्ट में भरने का काम लिया जाता है, परंतु इस दौरान कन्वेयर बेल्ट का संचालन पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए, लेकिन कंपनी के अधिकारी कन्वेयर बेल्ट चालू हालत में भी मजदूरों से काम लेते हैं। इसके पीछे का कारण यह बताया जाता है कि बार-बार कन्वेयर बेल्ट बंद करने से तय कोयला डिस्पेच प्रभावित होता है।
बीते शनिवार की रात भी यही हुआ, चालू कन्वेयर बेल्ट में एक लोहे का रोलर टूटकर बेल्ट के नीचे जा फंसा जिसे निकलवाने ठेका मजदूर छेदीलाल से कहा गया। चालू कन्वेयर बेल्ट में लोहे के भारी टुकड़े को निकालते वक्त वह कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कन्वेयर बेल्ट बंद कराया गया और आनन-फानन में बेसुध कर्मी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छेदीलाल यादव ग्राम खमरिया कुसमुण्डा का रहने वाला था। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है।