कोरबा। दर्री थाना अंतर्गत जैलगांव चौक के पास निर्माणाधीन शोरूम में बड़ा हादसा हो गया। यहां काम कर रहे एक श्रमिक की मौत करंट लगने से हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दर्री पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन शोरूम में आज शेड लगाने का काम आंनद नगर भैरोताल निवासी राम प्रताप यादव 38 साल द्वारा किया जा रहा था। इसी दरमियान राम प्रताप 33 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई। हाईटेंशन तार में चिपकने की खबर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है।