कोरबा। शनिवार को मंत्री बनाए जाने के बाद लखनलाल देवांगन के गृह जिले में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मंच टूटने से मंत्री गिर पड़े। दरअसल उन्हें कोरबा में लड्डुओं से तौला जा रहा था। इस दौरान लखनलाल माइक थामे नारे लगा रहे थे। तभी मंच टूट गया और देवांगन सहित कई नेता गिर पड़े।
मंत्री बनाए जाने के बाद लखनलाल देवांगन के गृह जिले कोरबा में उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। टीपी नगर में हो रहे इस कार्यक्रम में मंत्री के स्वागत के लिए स्थानीय भाजपा नेताओं और लोगों की भीड़ उमड़ी थी। मंच पर लखनलाल का स्थानीय नेताओं और लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद वहीं मंच पर ही उन्हें लड्डुओं से तौला जा रहा था। इसी दौरान बड़ी संख्या में नेता मंच पर चढ़ गए। एक साथ इतने लोगों के चढ़ने से मंच नेताओं का भार सह न सका और टूट गया। हादसे में लखनलाल सहित सभी नेता गिर पड़े। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें प्रदेश में विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का 22 दिसंबर को शपथ ग्रहण हो गया। राजभवन में 9 विधायकों को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मंत्री पद की शपथ दिलाई है। 9 मंत्रियों में बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल और लखनलाल देवांगन शामिल हैं। ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े ऐसे विधायक हैं जो पहली बार विधायक बने हैं और मंत्री भी बन गए हैं।
शपथ ग्रहण के बाद अब सरकार में मुख्यमंत्री साय, 2 डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा सहित कुल 12 मंत्री हो गए हैं। फिलहाल 13 सदस्यीय मंत्रिमंडल में अभी एक सदस्य की जगह खाली है। पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की पहली केबिनेट में भी 12 ही मंत्री थे।