Home » सूने मकान में चोरी कर सबूत मिटाने घर में लगा दी आग, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

सूने मकान में चोरी कर सबूत मिटाने घर में लगा दी आग, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा/कुसमुंडा। सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद मकान को आग के हवाले कर देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस चोरी गए सामान बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार चोरी व नकबजनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश कुमार ठाकुर व नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में थाना कुसमुंडा क्षेत्र में चोरी व आगजनी की गंभीर घटना सामने आई। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई करने तथा उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

दरअसल दिनेश कुमार भारती निवासी क्वार्टर नंबर M-1194, आदर्शनगर 16 जनवरी 2025 को अपने परिवार के साथ विवाह समारोह में गए थे।  23 फरवरी 2025 की सुबह 8 बजे जब वे अपने चाचा के घर से कुसमुंडा लौट रहे थे, तभी घर की देखभाल के लिए चाबी दिए गए आयुष राजपूत ने फोन पर सूचना दी कि क्वार्टर से धुआं निकल रहा है। जब उसने ताला खोलकर अंदर देखा, तो पाया कि कमरे में आग लगी हुई थी और सामान जल रहा था। उसने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया।
चोरों ने घर की पिछली दीवार तोड़कर प्रवेश किया और चोरी के बाद सबूत मिटाने के लिए आग लगा दी, जिससे लगभग 30,000-40,000 की क्षति हुई। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

मामले में अपराध क्रमांक 42/2025 के तहत धारा 331, 305, 326(2) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। पुलिस जांच के दौरान आरोपी संदीप पाटले को गिरफ्तार किया, जिसने पुरानी रंजिश के चलते चोरी व आगजनी करना स्वीकार किया। चोरी किया गया सामान जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Search

Archives