Home » धारदार हथियार से दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

धारदार हथियार से दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। शराब पी रहे दो दोस्तांे के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे दोस्त पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार डबरीपारा निवासी टिकेश्वर यादव और संतोष साहू रविवार को शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि संतोष साहू ने धारदार हथियार से टिकेश्वर यादव पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में टिकेश्वर के कलाई की नस कट गई। जान बचाकर भागे टिकेश्वर ने थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

Search

Archives