Home » फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर अवैध वसूली, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर अवैध वसूली, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। कटघोरा पुलिस एवं सायबर सेल टीम के द्वारा फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल प्रार्थी थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मृत्युंजय मिश्रा क्राइम ब्रांच पुलिस हूं कहकर धमकाने लगा और 1000 रूपये की मांग करने लगा। डर से प्रार्थी ने 500 रूपए का नोट दिया तो 500 रूपए और मांगा। इस पर उन्होंने और रूप्ए नहीं है कहा तो बंद कर दूंगा कहकर कार्यवाही करने की धमकी दी। जबरजस्ती दबाव बनाकर 500 रूपए ले लिया है।

रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध भयादोहन कर पैसा लेना पाए जाने से अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया। कटघोरा थाना स्टाफ एवं सायबर सेल टीम के द्वारा आरोपी की पतासाजी कर आरोपी मृत्युंजय मिश्रा 32 वर्ष निवासी सीपत बिलासपुर को पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives