Home » अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्रवाई: इतने लाख का कबाड़ जप्त
कोरबा

अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्रवाई: इतने लाख का कबाड़ जप्त

कुसमुण्डा। थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में कबाड़ जप्त किए हैं।

दरअसल पुलिस को मुखबिर से कबाड़ियों द्वारा दो अलग-अलग जगहों पर भारी मात्रा में कबाड़ रखने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई की और दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में कबाड़ जप्त किए।

मामले में धनराज अन्ना 33 वर्ष साकिन पाली रोड थाना दीपका व अजीत कुमार बरई 24 वर्ष साकिन मोतीसागरपारा के कब्जे से भारी मात्रा में लोहे का दरवाजा, टीना, लोहे का ड्रम, लोहे का पाईप, एल्यूमिनियम तार, लोहे का राड, टीन सेड, फेंसिग तार, सायकल एवं मोटर सायकल के पार्ट्स एवं अन्य छोटे-छोटे लोहे का सामान एवं पार्ट्स कुल 9 टन कीमती करीब 1,80,000 रुपये को जप्त किया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 41(1-4) जा.फौ./ 379 भादवि के तहत कार्यवाही की है। उक्त जप्तशुदा कबाड़ के संबंध में कागजात खंगाला जा रहा है।

Search

Archives