कोरबा। देर रात्रि राताखार से घुड़देवा जाने के लिए निकला एक अधिवक्ता लूट का शिकार हो गया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घटना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत राताखार बाईपास मार्ग में गौशाला के पास 10 जुलाई की रात लगभग 10.45 बजे बताई जा रही है। बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत घुड़देवा का निवासी अधिवक्ता दिलीप झा पिता दिगम्बर झा 10 जुलाई को अपने ससुराल राताखार आया था। यहां से रात 10.40 बजे घुड़देवा जाने के लिए निकला था कि गौशाला के पास पहले से ही 3-4 लड़के डेरा डाले हुए थे। तीनों युवकों ने मोटर साइकिल सवार को रोका। उसके रोकते ही एक ने जबरदस्ती जेब में हाथ डालकर मोबाइल को लूट लिया। विरोध करने पर मारपीट भी किया। फिर तीनों ने उसके बाइक को भी लूटते हुए उसे वहां से भाग जाने को कहा। नहीं भागने पर जान से मारने की भी धमकी दी। डरा-सहमा चोटिल अधिवक्ता सर्वमंगला मंदिर की ओर भागा और अपनी जान बचाई। कीमती बाइक और मोबाइल की लूट के बाद अधिवक्ता किसी तरह अपने घर पहुंचा और उपचार कराने के बाद 15 जुलाई को कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने धारा 34, 394 भादवि के अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता-तलाश शुरू कर दी है।