Home » अधिवक्ता कमलेश साहू को मिली जमानत
कोरबा

अधिवक्ता कमलेश साहू को मिली जमानत

कोरबा। पुलिस के विरूद्ध केस लड़ने वाले अधिवक्ता कमलेश साहू को 50 दिन बाद जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा होंगे।ज्ञात हो कि अधिवक्ता कमलेश साहू विगत 9 दिसंबर से कटघोरा जेल में निरूद्ध हैं। पाली कोर्ट में एक फर्जी जमानतदार पेश करने के मामले में दो साल बाद गिरफ्तार किया गया था। अधिवक्ता की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताआें में खासा आक्रोश था। एक दिवसीय काम बंद हड़ताल कर विरोध भी दर्ज कराया गया। जानकारी के अनुसार जिले के एक एसआई ने जमानत खारिज कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया था। जिससे पुराने मतभेद को भुनाया जा सके और एसआई कामयाब भी रहे, लेकिन अधिवक्ताओं ने अपना विरोध जारी रखा। रिहाई की मांग करते रहे। न्यायाधीश सचिन सिंह राजपूत की बेंच मे ंवरिष्ठ अधिवक्ता किशोर भादुड़ी और अंशुल तिवारी के बीच 29 मिनट की बहस के बाद माननीय न्यायालय ने कमलेश साहू को जमानत दे दी है।