Home » टिकट मिलने के बाद जयसिंह ने गिनाई उपलब्धियां, कहा- सर्वमंगला मंदिर में मत्था टेकने के बाद शुरू होगा चुनाव प्रचार
कोरबा छत्तीसगढ़

टिकट मिलने के बाद जयसिंह ने गिनाई उपलब्धियां, कहा- सर्वमंगला मंदिर में मत्था टेकने के बाद शुरू होगा चुनाव प्रचार

कोरबा। टिकट मिलने के बाद विधायक व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले 3 चुनाव लगातार जीते हैं। पार्टी ने उस पर चौथी बार भरोसा जताया है, इसके लिए जयसिंह ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।

चुनाव प्रचार और इसमें प्रदर्शन को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जब मुझे संगठन ने मरवाही विधानसभा में उप चुनाव का प्रभारी बनाया था, तब भी मैंने पहले बता दिया था कि हम 30000 वोटो से चुनाव जीतेंगे और हम 38000 वोटांे से चुनाव जीते थे। इस बार की जो मेरी तैयारी है, मैंने जो काम किए हैं, कोरबा में 1320 मेगावाट का पावर प्लांट लगने जा रहा है, बालको के स्मेल्टर का विकास होगा जिससे बड़ी तादात में लोगों को रोजगार मिलेगा।

इसके अलावा फिर चाहे वह कोरबा में मेडिकल कॉलेज खुलवाने का काम हो या 7 से ज्यादा अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल का हों या फिर कोरबा विधानसभा में लगभग 10,000 लोगों को पट्टे का वितरण हो, प्रदेश में सर्वाधिक लोगों को पट्टा मेरे ही विधानसभा में मिला है। सालों से सार्वजनिक उपक्रमो की भूमि पर बसे लोग कोरबा विधानसभा में सर्वाधिक पट्टा मिला है। मानिकपुर पोखरी, अशोक वाटिका के विकास के साथ ही हर घर में नल कनेक्शन, कोरबा में सड़कों का जाल बिछाया जाना, एसईसीएल से 300 करोड रुपए लाकर जिला के विकास में खर्च करवाने, इन सब काम के बदौलत पर इनके आधार पर हम जनता से वोट मांगेंगे

मंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए कहा है कि जब मैं राजस्व मंत्री बना मुझे यह विभाग मिला तब भी बड़ी चुनौती थी। लोग कहते थे कि इस विभाग में ज्यादा काम नहीं कर पाएंगे लेकिन मैंने दिखाया कि राजस्व विभाग में रहकर भी किस तरह से काम किया जा सकता है। 100 से ज्यादा तहसीलों का गठन किया, जो पटवारी लोगों को 2 महीने तक नहीं मिलते थे, अब आधे घंटे के भीतर तहसीलदार मिल जाते हैं। अंग्रेजों के जमाने के कई राजस्व के जटिल नियम थे, जिन्हें विलोपित किया। जनता के हित में ढेर सारे काम किए। इसके आधार पर ही अब हम चुनाव में वोट मांगेंगे।

0 मजबूत केंडीडेट को मिली प्राथमिकता
टिकट वितरण में महिलाओं की भागीदारी के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि पहली सूची फिलहाल जारी हुई है, जिसमें सभी मंत्री और जो सबसे मजबूत कैंडिडेट थे उन्हें टिकट दिया गया है। कांग्रेस द्वारा कराये गए सर्वे और जो पर्यवेक्षक थे, उनकी रिपोर्ट के आधार पर फिलहाल जो सबसे मजबूत कैंडिडेट हैं, उन्हें टिकट दिया गया है, जिनमें मेरा भी नाम शामिल है। दूसरे चरण में जो टिकट जारी होगा कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को हमेशा सम्मान किया है, हम अधिक से अधिक महिलाओं को टिकट देंगे।

0 सोमवार से प्रचार अभियान
चुनाव में किन मुद्दों पर वोट मांगेंगे इस प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि मेरे पास कोई मुद्दा नहीं है और बाकी लोग चुनाव आने के पहले चुनाव लड़ते हैं, लेकिन मैं वर्ष भर तैयार रहता हूं, वर्ष भर जनता के बीच रहकर उनके लिए काम करता रहता हूं। अब केवल मुझे जाकर उनसे निवेदन करना है जो काम मैंने किए हैं वह उन्हें बताऊंगा, जनता का दुख दर्द सुनूंगा और उनके समाधान का भी प्रयास करूंगा। कोरबा माँ सर्वमंगला की नगरी है, यहीं माथा टेककर सोमवार के सुबह से मैं अपना चुनाव-प्रचार अभियान शुरू करूंगा और सभी क्षेत्रों का दौरा करूंगा।