कोरबा। सड़क दुर्घटना में सास-दामाद के बाद घायल महिला ने भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस तरह से बाइक सवार तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी थी। घटना में दामाद की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं अस्पताल पहुंचने के बाद डाॅक्टरों ने सास को भी मृत घोषित कर दिया था। अब घायल महिला ने भी दम तोड़ दिया है। हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र में हुआ था।
दरअसल बाइक सवार 3 लोग मलदा से कटघोरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे में अहमद हसन की मौत के बाद उसकी पत्नी गुलशन डी और सास गणेशी बाई को गंभीर हालत में कटघोरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने सास गणेशी बाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल गुलशन डी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, लेकिन देर शाम उसकी भी मौत हो गई।