Home » मुनगाडीह में अखंड नवधा रामायण का आयोजन 26 जनवरी से 4 फरवरी तक
कोरबा

मुनगाडीह में अखंड नवधा रामायण का आयोजन 26 जनवरी से 4 फरवरी तक

पाली। विकासखंड पाली के ग्राम मुनगाडीह में अखंड नवधा रामायण का आयोजन 26 जनवरी से 4 फरवरी तक किया गया है।  26 जनवरी शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ विधिवत पूजा अर्चना के साथ नवधा रामायण का शुभारंभ होगा।

यह आयोजन का लगातार 29 वाँ वर्ष है। मुनगाडीह के मध्य चौक चारपारा में आयोजित होने वाले 9 दिन और 9 रात तक चलने वाले अनवरत अखंड नवधा रामायण के सफल आयोजन के लिए ग्राम वासियों ने बैठक आयोजित कर आयोजन समिति का गठन किया है। जिसके अध्यक्ष संतराम डिक्सेना, उपाध्यक्ष बुद्धेश्वर डिक्सेना, बालमुकुंद विश्वकर्मा, सचिव- जागेश्वर डिक्सेना , सत्येंद्र आयाम, कोषाध्यक्ष- लक्ष्मी प्रसाद डिक्सेना, सुरेश दिक्सेना, मंच संचालक- पंचराम , खुमन, राजू और प्रेम डिक्सेना सहित आयोजन को सफल बनाने समस्त ग्रामवासी तन मन धन से जुट गए हैं। आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त मानस मंडलियो, मानस प्रेमी, श्रोताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने अपील की है।

Search

Archives