कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भैंसमा के साप्ताहिक बाजार के समीप स्थित सागौन बाड़ी में आज सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव मिला। अज्ञात व्यक्ति की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है तो दूसरी तरफ हत्यारे का सुराग तलाशने के लिए पुलिस द्वारा तकनीकी और फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।
मौके पर कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के अलावा उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे। जंगल में सिर कुचली लाश मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों में सनसनी व्याप्त हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिस की कार्रवाई उनके लिए कौतूहल का विषय बनी रही। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
दूसरी ओर मौके से कुछ सुराग तलाश करने और खून सने पत्थर का अवलोकन करने के बाद बाघा जंगल के दूसरे तरफ दौड़ पड़ा। कुछ दूरी पर एक झोला बरामद हुआ जिसमें प्लास्टिक के झिल्ली में महुआ शराब भरी हुई पाई गई। इसके बाद सीधे करीब तीन किलोमीटर दूर एक ग्राम की ओर भाग निकला। शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है।