कोरबा। कांग्रेस को लगातार झटके पर झटका मिल रहा है। कोरबा में युवा कद्दावर नेता अमरजीत सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया। पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के काफी करीबी और खास लोगों में शामिल अमरजीत सिंह ने 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से दो दिन पहले ही अपना इस्तीफा जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान को सौंपा जो आज वायरल हुआ।
उन्होंने श्रीमति सपना चौहान जिला-कांग्रेस कमेटी को लिखा है कि- मैं अमरजीत सिंह, वर्तमान में पार्षद वार्ड क्र. 59, एवं एम.आई. सी. सदस्य नगर पालिक निगम कोरबा (छ.ग.) के पद पर कार्यरत् हूं, मैं वर्ष 1996 से कांग्रेस के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में कार्य किया हैं। इन विगत 28 वर्षों में मैंने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, यूथ कांग्रेस, कांग्रेस कमेटी एवं वर्तमान में एम.आई.सी. सदस्य नगर पालिका कोरबा के पद पर सम्मानित जनता की निःस्वार्थ सेवा करने का पूर्ण प्रयास किया।
महोदया, कांग्रेस का सच्चा सिपाही होने के बावजूद कांग्रेस की पूर्ववर्ति सरकार में विगत कुछ वर्षों से मुझे व्यक्तिगत रूप से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के द्वारा एवं प्रशासन के माध्यम से प्रताड़ित किया गया है। उपरोक्त कारणों से मुझे एवं मेरे साथ जुड़े सैकड़ों समर्थकों को आत्मसम्मान एवं प्रतिष्ठा को धूमिल किया गया है।
अतः अंर्तमन की असहमति के कारण मैं कांग्रेस पार्टी में कार्य करने में असमर्थ हूं। मैं अमरजीत सिंह, अंतर्मन से दुखी होकर कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आज दिनांक 05/05/2024 को इस्तीफा देता हूं।