Home » ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 मजदूर घायल, अस्पताल लेकर जा रही एम्बुलेंस भी ट्रेलर से टकराई
कोरबा

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 मजदूर घायल, अस्पताल लेकर जा रही एम्बुलेंस भी ट्रेलर से टकराई

पसान। बैरा घाट के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल लेकर जा रही एम्बुलेंस भी ट्रेलर से टकरा जाने से घायलों की स्थिति गंभीर हो गई है। सभी घायलों को ईलाज के लिए पेंड्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सिम्स रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पुटीपखना निवासी जगत पाल मंगलवार को सोल्ड ट्रैक्टर में ईंट भरकर सरवाबहरा गांव गया था। यहां से ईंट खाली करने के बाद वापस मजदूरों के साथ लौट रहा था। इसी दौरान पसान मार्ग पर बैराघाट के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने से पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमे सवार तीनों मजदूर अजय, दीवान व होरीलाल नीचे दब जाने से बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने से पेड्रा अस्पताल रेफर किया गया। घायलों को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेस सीजी 15 डीटी-4618 रास्ते में ट्रेलर से टकरा गई। इससे मजदूरों को और भी चोटें आई है। अन्य दूसरे वाहनों की मदद से घायलों को पेंड्रा अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने से तीनों घायलों को बिलासपुर सिम्स के लिए रेफर किया गया है।

Search

Archives