Home » घायलों को लेकर रायपुर जा रही एम्बुलेंस चोटिया के पास दुर्घटनाग्रस्त
कोरबा

घायलों को लेकर रायपुर जा रही एम्बुलेंस चोटिया के पास दुर्घटनाग्रस्त

कोरबा। घायलों के बेहतर ईलाज के लिए अंबिकापुर से रायपुर जा रही एम्बुलेंस चोटिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में पांच लोगों को चोट आई है। ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पहले से घायल व अन्य मरीजों के परिजनों को लेकर एम्बुलेंस अंबिकापुर से रायपुर की ओर जा रही थी। इसमें 2 मरीज ऐसे थे जिनका एक दिन पहले ही एक्सीडेंट हुआ था। बेहतर ईलाज के लिए उसे रायपुर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान एम्बुलेंस चोटिया के पास पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर से टकरा गई। दुर्घटना में 5 लोगों को गंभीर चोट आई है जिसमें 4 महिला जेना देवी, पवन कुमारी, दुलारी बाई, जय कली और राजकुमारी शामिल है। एम्बुलेंस में कुल 10 लोग सवार थे। घायलों को ईलाज के लिए कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Search

Archives