Home » जटगा के पास हादसा : अनियंत्रित बस खेत में उतरी, बाल-बाल बचे यात्री
कोरबा

जटगा के पास हादसा : अनियंत्रित बस खेत में उतरी, बाल-बाल बचे यात्री

कोरबा ।  पेंड्रा से कोरबा आ रही एक निजी बस जटगा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार यात्रियों के अनुसार बस का कमानी पट्टा टूट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेतों में चली गई । सुखद पहलू ये रहा कि कि घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। बस पलटने से बच गई, नही तो गंभीर हादसा हो सकता था। हादसे के दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई । बस के अंदर बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे सवार थे जिन्हें दूसरी बस के माध्यम से कोरबा रवाना किया गया।

Search

Archives