कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुसकेंद्र सी एस ई बी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना मिली कि प्रकाश तिवारी नामक व्यक्ति अवैध रूप से देशी प्लेन मदिरा शराब रखकर विक्रय कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी प्रकाश तिवारी के पास ठेला में 30 पाव देशी प्लेन शराब मिला। इसी तरह मानिकपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला समारिन बाई नामक महिला अपने घर के सामने अवैध रूप से महुआ शराब रखकर विक्रय कर रही है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मानिकपुर निवासी समारिन बाई चांगड़े पति स्वर्गीय वृंदा जांगड़े 55 निवासी कदमहाखार साहू मोहल्ला से पृथक पृथक प्लास्टिक के जरीकेन में भरी जुमला 13 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब बरामद किया। दोनों आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
