Home » नशा का विरोध करने वाली महिलाओं को देख लेने की धमकी, एसपी से मांगा सहयोग
कोरबा

नशा का विरोध करने वाली महिलाओं को देख लेने की धमकी, एसपी से मांगा सहयोग


कोरबा। 
जिला पुलिस द्वारा नशा के विरूद्ध निजात अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नशा का विरोध करने वाली ग्राम की महिलाओं को देख लेने की धमकी दी जा रही है। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए सहयोग करने की मांग की गई है।
पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र में ग्राम पंचायत ढुरेना विजयनगर महंत मोहल्ला की महिलाओं ने उल्लेख किया है कि नशा के विरूद्ध ग्राम में महिला संगठन का गठन किया गया है। पंचायत में किशोर, नवयुवक एवं बुजुर्ग दशा के आदी होते जा रहे हैं। जिससे आए दिन अशांति की स्थिति निर्मित हो रही है। यदि समय रहते इस बुराई पर अंकुश नहीं लगाया गया तो भविष्य में गंभीर स्थिति निर्मित हो जाएगी। महिलाओं ने कहा कि निजात अभियान से प्रभावित हुए हैं। हमने ठाना है कि नशा के विरूद्ध आवाज उठाकर लोगों को नशा से बचाने का प्रयास करेंगे, परंतु कुछ नशा करने वाले लोग देख लेने एवं अन्य तरह की धमकी दे रहे हैं। महिलाओं ने नशा के विरूद्ध लड़ाई में आवश्यकता पड़ने पर सहयोग देने की मांग की है, ताकि सामाजिक बुराई को दूर करने में सफलता मिल सके। एसपी संतोष कुमार सिंह ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि नशा के विरूद्ध अभियान में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। शिकायत करने वाली महिलाओं में श्रीमती अशोक महंत, लता महंत, संध्या महंत, सोनम महंत, आनंदि महंत, लेकेश्वरी बाई, उर्मिला बाई, यशोदा बाई, तुलसा बाई, संतोषी बाई, रामायण बाई, चमेली बाई, रामायण बाई, बहरतिन बाई, सुभद्रा चौहान, नीरा बाई, हिरोदिया बाई, ललिता बाई शामिल हैं।

Search

Archives