Home » पाली महोत्सव : साइकिल रेस, वीडियोग्राफी स्पर्धा व सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु 21 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
कोरबा

पाली महोत्सव : साइकिल रेस, वीडियोग्राफी स्पर्धा व सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु 21 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

0 क्यूआर कोड एवं लिंक के माध्यम से भी आवेदक कर सकते है आवेदन

कोरबा। पाली महोत्सव वर्ष 2024-25 अंतर्गत आयोजित होने वाले साइकिल रेस, वीडियोग्राफी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु इच्छुक आवेदकों से 21 फरवरी 2025 शाम 4 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

उक्त प्रतियोगिता में साइकिल रेस एवं वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु विभाग द्वारा क्यूआर कोड एवं लिंक जनरेट किया गया है, जिसमें रूचि रखने वाले अभ्यर्थी अपना पंजीयन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन पंजीयन करने में अगर कोई समस्या होती है तो अभ्यर्थी कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा, जिला-कोरबा के कक्ष क्र0 07 में अपना आवेदन जमा कर सकते है।

वीडियोग्राफी प्रतियोगिता हेतु लिंक – https://forms.gle/mtign2ZYRQQKdr5aA एवं साईकल रेस प्रतियोगिता हेतु लिंक – https://forms.gle/MicpRLSz9iTLzzdL7 है। इच्छुक आवेदक उपरोक्त लिंक में जाकर भी अपना आवेदन कर सकते है।

Search

Archives