Home » पीजी कॉलेज के पत्रकारिता संकाय में प्रवेश प्रारंभ, ऑनलाइन भरना होगा आवेदन
कोरबा

पीजी कॉलेज के पत्रकारिता संकाय में प्रवेश प्रारंभ, ऑनलाइन भरना होगा आवेदन

कोरबा. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के अंतर्गत जिले के शासकीय ईवीपीजी कॉलेज में बीए(पत्रकारिता एवं जनसंपर्क) के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है. प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल (www.ktujm.ac.in) को 25 मई से छात्रों में लिए खोला दिया गया है. ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन भरने के बाद छात्र 16 जून से 31 जुलाई 2023 तक प्राचार्य तथा 14 अगस्त 2023 तक कुलपति की अनुमति से कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे।
इस विषय में शासकीय ईवीपीजी कॉलेज में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश श्रीवास ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश तिथि 16 जून से 15 जुलाई तक या परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10
दिवस के भीतर होगी. पीजी कॉलेज के पत्रकारिता संकाय में फिलहाल बीए(जेएमसी) के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश दिया जा रहा है. पत्रकारिता संकाय में 25 सीटें उपलब्ध हैं. परेशानी से बचने के लिए छात्र तत्काल ऑनलाइन आवेदन कर कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं. शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया की जावेगी। किसी भी तरह की परेशानी होने पर कॉलेज के पत्रकारिता संकाय से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Search

Archives